WhatsApp पर समय-समय पर नए अपडेट्स आते रहते हैं. यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए डेवलपर्स प्लेटफॉर्म पर कुछ नया करते रहते हैं.
हाल में ही वॉट्सऐप पर कुछ खास और नए फीचर्स आए हैं. इसमें से एक फोटो और वीडियोज से जुड़ा हुआ है.
अभी तक आप इस प्लेटफॉर्म पर एक बार में सिर्फ 30 फोटोज ही सेंड कर पाते थे, लेकिन अब ये कहानी पुरानी हो गई है.
आप एक बार में वॉट्सऐप पर 100 फोटोज सेंड कर सकते हैं. फोटोज ही नहीं आप वीडियोज भी सेंड कर सकते हैं.
नया अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी हुआ है. Android वर्जन 2.22.24.73 पर ये फीचर आपको मिल रहा है.
जल्द ही इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए भी जारी किया जा सकता है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स भी आने वाले हैं.
यूजर्स को Keep Messages का फीचर मिल सकता है. इसकी मदद से आप किसी डिसअपीयरिंग मैसेज को रख सकते हैं.
इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर आप अब 2GB तक के डॉक्यूमेंट सेंड कर सकते हैं. पहले ये लिमिट 100MB की ही थी.