WhatsApp पर होगी पुराने फीचर की वापसी, खुद डिलीट हो जाएंगी फोटो और वीडियो 

27 Nov 2023

Aajtak.in

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. मोबाइल से लेकर कंप्यूटर और लैपटॉप तक, इस ऐप को यूज़ किया जा सकता है.  

एक फीचर की वापसी 

WhatsApp पर जल्द ही एक नया फीचर दस्तक दे सकता है. इस फीचर का नाम View Once है. इसे इनेबल करने से सेंड फोटो और वीडियो रिसीवर के पास से ऑटोमैटिक डिलीट हो जाती हैं. 

क्या है फीचर का नाम? 

WhatsApp का यह फीचर पहले से मौजूद था, लेकिन बीते साल इस फीचर को रिमूव कर दिया था. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर कुछ यूजर्स के लिए जारी कर दिया है.

बीते साल किया था रिमूव 

WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने बताया है कि बीते साल रिमूव किया गया फीचर view once एक बार फिर से नजर आया है. 

फिर देने जा रहा दस्तक 

View Once फीचर कुछ डेस्कटॉप ऐप यूजर्स के पास नज़र आया है. ध्यान रखें कि यह विंडोज डेस्कटॉप ऐप पर है, वॉट्सऐप वेब पर यह फीचर मिलेगा या नहीं, उसके बारे में डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. 

डेस्कटॉप ऐप पर मिलेगा 

दरअसल, WhatsApp में View Once फीचर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए किसी का चैट बॉक्स ओपेन करें. इसके बाद अटैचमेंट के आइकन पर क्लिक करें. 

कैसे यूज़ करें? 

अटैचमेंट के आइकन पर क्लिक करने के बाद कैमरा या गैलेरी का चुनाव करें. इसके बाद डॉटेड सर्कल में 1 लिखा नज़र आएगा, उस पर क्लिक कर दें और सेंड पर क्लिक कर दें. 

प्रोसेस में आगे बढ़ें

इसके बाद जैसे ही वह मीडिया फाइल्स रिसीवर को प्राप्त होगी और वह एक बार उसे ओपेन करेगा और दोबारा चैट बंद करके रिओपेन करेगा. उसके बाद यह इमेज ऑटोमैटिक डिलीट हो जाएगी.

बनी रहेगी प्राइवेसी 

WhatsApp के अंदर यूजर्स को कई प्राइवेसी के फीचर मौजूद हैं. पहला तो यूजर्स चाहें, तो पुरानी चैट को ऑटो डिलीट पर लगा सकते हैं. इस फीचर का नाम Disappearing Messages है. 

WhatsApp में प्राइवेसी फीचर 

WhatsApp के Disappearing Messages पर ऑफ रहता है, लेकिन अगर आप इसे ऑन करते हैं तो इसमें टाइम लिमिट के कई ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 24 घंटे से लेकर 90 दिन का ऑप्शन दिया है. 

कितनी होती है टाइम लिमिट