लंबे समय से था इस फीचर का इंतजार
WhatsApp यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ता रहता है. इस साल ही कंपनी कई सिक्योरिटी और दूसरे फीचर्स को जोड़ चुकी है.
जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर एक और नया फीचर आ सकता है, जिसका यूजर्स को लंबे वक्त से इंतजार था. हम बात कर रहे हैं टेक्स्ट फॉर्मेटिंग की.
शुरुआती दिनों में लोग वॉट्सऐप पर बोल्ड, इटैलिक और दूसरे टेक्स्ट फॉर्मेट्स का इस्तेमाल करते थे. इसके लिए लोगों को स्पेशल कैरेक्टर्स का यूज करना होता था.
कंपनी इसे फीचर का रूप देने जा रही है. यानी जल्द ही आपको किसी मैसेज को बोल्ड करने के लिए स्टार्स का यूज नहीं करना होगा. वॉट्सऐप पर आपको इनके ऑप्शन मिलेगा.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही कोड ब्लॉक, टेक्स्ट कोट और बुलेट मार्क जैसे फॉर्मेट्स को वॉट्सऐप पर बोल्ड, इटैलिक और मूनस्पेस के साथ जोड़ा जाएगा.
ये फीचर Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. यूजर्स इन्हें लॉन्ग प्रेस की मदद से एक्सेस कर पाएंगे. हालांकि, ये फीचर कब तक आएंगे इसकी जानकारी नहीं है.
वॉट्सऐप ने हाल में अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स जोड़े हैं. इसमें से एक फीचर कैप्शन एडिटिंग का है. इसकी मदद से आप कैप्शन के साथ भेजे गए किसी डॉक्यूमेंट को एडिट कर पाएंगे.
इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर आपको टेक्स्ट एडिटिंग का भी ऑप्शन मिलता है. इसकी मदद से आप किसी भेजे गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे.
वॉट्सऐप पर अब आपको चैनल का भी फीचर मिलता है. इसकी मदद से यूजर्स किसी चैनल को फॉलो कर सकते हैं, जिससे उन्हें उससे संबंधित अपडेट्स लगातार मिलती रहेंगी.