WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग के लिए किया जाता है. लेकिन, समय के साथ इसमें कई अपग्रेड भी किए गए हैं.
इससे आप WhatsApp के जरिए टैक्सी को भी बुक कर सकते हैं. Uber मैसेजिंग ऐप WhatsApp से भी राइड बुक करने की सुविधा देता है. इसका तरीका काफी आसान है.
आप WhatsApp के जरिए Uber राइड बुक कर सकते हैं. इस सर्विस को फिलहाल दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ में पेश किया गया है.
आपको सबसे पहले उबर का ऑफशियल नंबर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना होगा.
आप सबसे पहले उबर के ऑफिशियल नंबर +91-7292000002 को फोन में सेव कर लें.
नंबर सेव हो जाने के बाद आपको वॉट्सऐप पर जाना है और Uber चैटबोट से चैटिंग शुरू करनी है.
चैट में आपको Hi लिखकर भेजना है. फिर आप पिकअप और डेस्टिनेशन के लिए पूरा एड्रेस सेंड कर सकते हैं. आप पिकअप के लिए लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं.
फिर आपको Uber से संभावित फेयर और राइड की दूसरी डिटेल्स मिलेगी. आपको फेयर और राइड को कन्फर्म करना है.
ड्राइवर के राइड एक्सेप्ट करने पर Uber वॉट्सऐप पर आपको एक नोटिफिकेशन सेंड करेगा.