WhatsApp में आए दिलचस्प फीचर्स

2023 में कितना बदल गया चैटिंग एक्सपीरियंस

15 Aug 2023

Aajtak.in

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, इस साल इस मैसेजिंग ऐप में कई नए फीचर्स आ चुके हैं. ऐसे में वॉट्सऐप का चैटिंग एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गया. 

नेक्स्ट लेवल चैटिंग एक्सपीरियंस

इस साल लॉन्च हुए नए फीचर्स में यूजर्स को Chat Lock, Edit Button, HD Photos और Screen Sharing जैसे नाम के ऑप्शन मिलते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं. 

इस साल लॉन्च हुए हैं ये फीचर्स

WhatsApp ने हाल ही में स्क्रीन शेयरिंग को फीचर शामिल किया है, जिससे यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट को शेयर करने की सुविधा मिलती है. 

स्क्रीन शेयरिंग फीचर 

वॉट्सऐप ने हाल ही में Chat Lock फीचर पेश किया. इससे यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को आसानी से लॉक कर सकते हैं. यह पूरे वॉट्सऐप ऐप पर लॉक लगाने से अलग है. 

Chat Lock फीचर 

मैसेजिंग ऐप ने यूजर्स की सहूलियत के लिए HD Photos के फीचर्स से पर्दा उठाया. यह  HD quality का ऑप्शन यूजर्स को तब नजर आएगा, जब यूजर्स वॉट्सऐप पर लार्ज क्वालिटी की फोटो सेंड करेंगे.

HD Photo क्वालिटी 

वॉट्सऐप के नए अपडेट में यूजर्स ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सकेंगे. ऐसे में कोई दूसरा यूजर्स ये चेक नहीं कर पाएगा कि आप वॉट्सऐप पर ऑनलाइन हैं या नहीं. 

Hide online स्टेटस 

WhatsApp पर कोई भी यूजर्स इंटरनेट की मदद से वीडियो, ऑडियो कॉल कर सकता है. लेकिन वॉट्सऐप ने एक नया अपडेट जारी किया, जिसमें अनजान नंबर से आने वाली कॉल को ब्लॉक किया जा सकता है. 

Silence Unknown Calls 

इसके लिए यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स में Silencing calls को इनेबल करना होगा. उसके बाद अनजान नंबर से आने वाली कॉल बंद हो जाएंगी.

कैसे इस्तेमाल करें ये फीचर 

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर मल्टीपल फोन का फीचर मौजूद है, जो यूजर्स को कई फोन में एक ही अकाउंट चलाने की सुविधा देता है. यह फीचर ठीक WhatsApp Web की तरह ही है. 

मल्टीपल फोन फीचर 

WhatsApp को मल्टीपल फोन में चलाने के लिए यूजर्स को दूसरे फोन में ऐप इंस्टॉल करना होगा. उसके बाद तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Link to existing account को चुनना होगा. इसके बाद QR code को प्राइमरी डिवाइस से स्कैन करना होगा. 

कैसे यूज़ करें ये फीचर 

वॉट्सऐप पर एडिट मैसेज का भी ऑप्शन आ चुका है, जो गलती से भेजे गए मैसेज को करेक्ट करने की सुविधा देता है. यह मैसेज डिलीट करने से अलग है. 

Edit मैसेज 

वॉट्सऐप पर सेंड किए गए मैसेज को एडिट करने के लिए उस मैसेज पर कुछ देर के लिए क्लिक करके रखना होगा. फिर वहां एडिट का ऑप्शन आ जाएगा, जिसपर क्लिक करके उसे एडिट कर सकेंगे. 

कैसे एडिट करें मैसेज