ऑन कर लें WhatsApp की ये 5 सेटिंग्स

नहीं होगी प्राइवेसी की चिंता

31 Aug 2023

Aajtak.in

WhatsApp के भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. टीनएजर्स से लेकर बुजुर्ग तक इसका इस्तेमाल करते हैं. अधिकतर लोगों को प्राइवेसी की चिंता होती है और वे अपनी पर्सनल चैट को तांक झांक से बचाना चाहते हैं.

 प्राइवेसी होगी बेहतर 

आज हम वॉट्सऐप की कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूजर्स की प्राइवेसी बनाए रखने में मदद करेंगे. इसकी मदद से कई चैट्स को भी लॉक किया जा सकेगा.  आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में. 

वॉट्सऐप में हैं कई खास फीचर 

वॉट्सऐप में चैट लॉक करने का फीचर है. यह एक से ज्यादा चैट को भी लॉक करने का काम करता है. उसके बाद पिन या फिंगरप्रिंट से ही उसे अनलॉक किया जा सकेगा. 

पर्सनल चैट ऐसे करें लॉक 

किसी भी पर्सनल चैट को लॉक करने के लिए, उस चैट को ओपेन करें. उसके बाद प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें, फिर नीचे की तरफ Chat Lock का ऑप्शन मिल जाएगा, उसे इनेबल कर दें. 

चैट कैसे करें लॉक 

किसी भी चैट के नोटिफिकेशन को रोकना चाहते हैं, तो उस चैट ओपेन करके प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को नीचे की तरफ Mute Notification का ऑप्शन मिल जाएगा.

नोटिफिकेशन होगा म्यूट 

वॉट्सऐप में डिसअपीयरिंग मैसेज का फीचर है, जो मैसेज को एक स्पेसिफिक टाइम के बाद डिलीट कर देता है. वर्तमान में डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए तीन विकल्प मिलते हैं, जो 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन के ऑप्शन हैं. 

ऑटोमैटिक डिलेट होगा मैसेज 

वॉट्सऐप चलाने पर सामने वाले यूजर्स को ऑनलाइन स्टेटस नजर आता है, जिसे बहुत से लोग हाइड करना चाहते हैं. इसकी मदद से लास्ट सीन को भी हाइड किया जा सकता है. 

हाइड करें ऑनलाइन स्टेटस 

ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन को हाइड करने के लिए, ऐप ओपेन करें और टॉप लेफ्ट पर मौजूद तीन डॉट पर क्लिक करें. इसके बाद प्राइवेसी में जाएं, वहां सबसे ऊपर लास्ट सीन और ऑनलाइन का ऑप्शन मिल जाएगा.

कैसे छिपाएं ऑनलाइन स्टेटस 

वॉट्सऐप पर मैसेज पढ़ने के बाद मैसेज सेंड करने वाले यूजर्स के पास डबल ब्लू टिक के रूप में रीड रिपोर्ट पहुंच जाती है, जिसे हाइड किया जा सकता है. 

Read Receipts करें हाइड 

Read Receipts को हाइड करने के लिए यूजर्स को वॉट्सऐप ऐप ओपेन करके, टॉप लेफ्ट में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें, उसके बाद प्राइवेसी के अंदर जाकर read receipts के डिसेबल करना होगा.  

Read Receipts कैसे करें हाइड