29 April 2025
Credit: Getty
WhatsApp अगले महीने यानी मई से पुराने हैंडसेट पर से अपना सपोर्ट हटाने जा रहा है.
Credit: Getty
जानकारी के मुताबिक, WhatsApp का ये सपोर्ट अगले महीने की शुरुआत से रिमूव होने लगेगा. हालांकि किसी डेट की जानकारी नहीं दी है.
Credit: Getty
WhatsApp का यह सपोर्ट पुराने iPhones के ऊपर से हटाया जाएगा. मई से iOS 15.1 या उससे भी पुराने वर्जन पर काम करने वाले iPhones से सपोर्ट रिमूव होगा.
Credit: Getty
WhatsApp के इस नए फैसले का असर iPhone 5s, iPhone 6, और iPhone 6 Plus पर नजर आएगा.
Credit: Getty
WhatsApp लगातार नए एडवांस्ड फीचर्स को इंट्रूड्यूस करता है और कई बार पुराने हैंडसेट में हार्डवेयर की लिमिटेशन की वजह से वे फीचर्स सपोर्ट नहीं करते हैं. ऐसे में उनसे सपोर्ट हटाया जाता है.
Credit: Getty
WhatsApp ने ये फैसला सिक्योरिटी के चलते लिया है. दरअसल, Apple खुद पुराने हैंडसेट पर iOS का सपोर्ट बंद कर देता है, जिसके बाद उनपर बड़ा खतरा मंडराता है.
Credit: Getty
ऐसे में यूजर्स को रेगुलर सिक्योरिटी अपडेट ना मिलने की वजह से उस पर साइबर खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में WhatsAp भी ऐसे लोगों को अपग्रेडशन करने के लिए कहता है.
Credit: Getty
सपोर्ट बंद होने का मतलब ये नहीं है कि इस हैंडसेट पर WhatsApp काम नहीं करेगा. पुराने हैंडसेट पर भी WhatsApp काम करेगा. हालांकि उन्हें नए फीचर्स का अपडेट नहीं मिलेगा.
Credit: Getty
WhatsApp अभी iOS 12 से iOS 15.1 तक के साथ आने वाले iPhones पर काम करता रहेगा. मई से सपोर्ट रिमूव होना शुरू होगा.
Credit: Getty
WhatsApp इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं. भारत समेत दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. WhatsApp के भारत में 50 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं.
Credit: Getty