झटका! इन फोन्स में नहीं काम करेगा WhatsApp, लिस्ट में आपका डिवाइस तो नहीं?

07 Aug 2024

Credit:Getty

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, जिसे भारत समेत पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी लगातार अपने प्लेटफॉर्म को नए फीचर्स और सिक्योरिटी फीचर्स के साथ अपडेट करती रहती है.

WhatsApp पॉपुलर ऐप 

Credit: Getty

Meta ने फैसला किया है कि वह अब 35 स्मार्टफोन मॉडल से अपना सपोर्ट बंद कर देगा. इसमें Android और iPhone के नाम शामिल हैं. यह सपोर्ट इस साल के अंत तक खत्म होगी. 

Meta का फैसला 

Credit: Getty

ऐसे में यूजर्स अपने पुराने फोन में WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही उनकी चैट्स और डेटा भी डिलीट हो सकता है.

नहीं चला पाएंगे WhatsApp

Credit: Getty

आज आपको उन मॉडल के नाम बताने जा रहे हैं, जिनमें से इस साल के अंत तक सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा. इससे आप बच भी सकते हैं.

इन फोन से हटेगा सपोर्ट 

Credit: Getty

WhatsApp आने वाले दिनों में जिन स्मार्टफोन पर से अपना सपोर्ट बंद करने जा रही है, उनमें Apple और Android का नाम शामिल है.

Apple- Android के नाम

Credit: Getty

Apple के iPhone 5, iPhone 6, iPhone 6S, iPhone 6S Plus, iPhone SE (1st Generation) पर सपोर्ट बंद होगा.

Apple के ये डिवाइस

Credit: Getty

इस लिस्ट में Samsung के Galaxy Ace Plus, Galaxy Core, Galaxy Express 2, Galaxy Grand, Galaxy Note 3, Galaxy S3 Mini, Galaxy S4 Active, Galaxy S4 Mini, Galaxy S4 Zoom है.

Samsung के ये हैं फोन 

Credit: Getty

इस लिस्ट में Sony, LG, Lenovo, Huawei के हैंडसेट के नाम भी शामिल हैं.

अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट

Credit: Getty

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप ने न्यू रिक्वायरमेंट को सेट किया है. मौजूदा समय Android 5.0 या उससे बाद का वर्जन चाहिए होता है.

WhatsApp की डिमांड

Credit: Getty

iPhone यूजर्स के लिए iOS 12.0 या उससे बाद का वर्जन हैंडसेट में होना जरूरी है.

iPhones यूजर्स के लिए

Credit: Getty

अगर आपके डिवाइस का नाम भी इस लिस्ट में है, तो आप अपना स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करके देख सकते हैं. इसका आपको फायदा मिलेगा.

हैंडसेट को करें अपडेट

Credit: Getty