WhatsApp पर आ रहा धमाकेदार फीचर, AI से बना सकेंगे प्रोफाइल पिक्चर 

23 May 2024

WhatsApp अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने लिए AI की मदद से प्रोफाइल पिक्चर तैयार कर सकेंगे. इससे पहले यूजर्स को AI Sticker की सुविधा मिलती है. 

WhatsApp ला रहा नया फीचर 

WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, Meta एक खास फीचर पर काम कर रहा है. इसकी मदद से यूजर्स AI प्रोफाइल फोटो तैयार कर सकेंगे. 

यूजर्स को मिलेगी AI पावर

WhatsApp अभी अपने इस फीचर को डेवलप कर कर रहा है. इसकी मदद से यूजर्स AI पावर का इस्तेमाल करके प्रोफाइल फोटो बना सकेंगे.जल्द ही इसका अपडेट जारी किया जाएगा.

अभी डेवलप कर रही है कंपनी 

इस फीचर की मदद से यूजर्स यूनिक और पर्सनालाइज्ड इमेज तैयार कर सकेंगे, जो आपकी पर्सनैलिटी को बेहतर तरीके से दिखाएगा. 

यूनिक फोटो बना सकेंगे  

AI में प्रोम्प्ट की मदद से यूजर्स डिस्क्राइब कर सकेंगे और अपनी पसंद का प्रोफाइल फोटो तैयार कर सकेंगे. 

AI को देनी होगी कमांड 

रिपोर्ट के मुताबिक, इससे यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी मिलेगी. इसमें यूजर्स को अपनी रियल टाइम फोटो शेयर नहीं करनी होगी और इसका कोई गलत इस्तेमाल भी नहीं कर पाएगा.  

प्राइवेसी होगी स्ट्रांग 

यूजर्स को स्क्रीनशॉट्स प्रिवेंट का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद कोई अन्य यूजर्स प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट्स नहीं ले सकेगा. 

नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट्स

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है और दुनियाभर में इसके अरबों यूजर्स हैं. यह ऐप लगातार अपने फीचर्स को अपडेट करता है.

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप 

WhatsApp ने हाल ही में चैट फिल्टर्स को पेश किया था, जिसे यूजर्स की जरूरत के लिए तैयार किया है और इसकी मदद से यूजर्स जल्दी अपने मैसेज खोज सकते हैं. 

चैट फिल्टर