व्हाट्सएप अपने एंड्रॉयड ऐप और डेस्कटॉप ऐप पर कई नए फीचर्स जल्द लाने वाला है.
Pic Credit: imouniroy Instagramएंड्रॉयड यूजर्स को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर जल्द ही नया ड्रॉइंग टूल और पेंसिल टूल मिलेगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके अलावा व्हाट्सएप डेस्कटॉप ऐप पर नया चैट बब्ल कलर ऑप्शन मिलने वाला है.
Pic Credit: imouniroy Instagramसाथ ही डेस्कटॉप पर नया डार्क ब्लू कलर मिलेगा, जो सिर्फ डार्क थीम पर नजर आएगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramव्हाट्सएप नए इमोजी रिएक्शन इंफॉर्मेशन टैब को भी टेस्ट कर रहा है.
Pic Credit: imouniroy InstagramWABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को नया ड्रॉइंग टूल दे सकता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramमेटा का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप फ्यूचर अपडेट में इमेज और वीडियो के लिए नया पेंसिल टूल भी ऐड करने की प्लानिंग कर रहा है.
Pic Credit: imouniroy Instagramव्हाट्सप पर फिलहाल सिर्फ एक पेंसिल टूल मिलता है, जिसे जल्द ही दो किया जा सकता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramरिपोर्ट्स की मानें तो व्हाट्सएप फोटो ब्लर टूल पर भी काम कर रहा है, जो फ्यूचर अपडेट में जोड़ा जाएगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस फीचर को WhatsApp Beta के Android 2.22.3.5 अपडेट में स्पॉट किया गया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramहालांकि, डिफॉल्ट रूप से यह फीचर डिसेबल रहता है.
Pic Credit: imouniroy Instagram