WhatsApp का एक बड़ा फीचर Delete For everyone है. इस फीचर से यूजर्स मैसेज को बाद भी डिलीट कर सकते हैं.
हालांकि इसका एक टाइम लिमिट है जिसके बाद मैसेज डिलीट नहीं किया ज सकता है.आने वाले समय में WhatsApp इस फीचर में बदलाव करने की तैयारी में है.
WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप डिलीट फॉर एवरी वन ऑप्शन के तहत यूजर्स पुराने चैट्स भी डिलीट कर पाएंगे.
शुरुआत में WhatsApp ने जब Delete for everyone फीचर जारी किया था तब इसके लिए सिर्फ 8 मिनट का समय था. इसके बाद भेजे हुए मैसेज दोनों जगह से डिलीट नहीं किए जा सकते थे.
हालांकि इसके बाद Delete for everyone फीचर के लिए समय बढ़ा कर लगभग एक घंटे तक का कर दिया गया.
आने वाले समय में भेजे गए मैसेज को एक घंटे के बाद भी डिलीट किया जा सकेगा.
WABetainfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp के बीटा वर्जन 2.21.21.1 में तीन महीने पहले भेजे गए मैसेज पर भी Delete for everyone का ऑप्शन दिख रहा है
चूंकि ये फीचर बीटा वर्जन के लिए है, इसलिए अभी इसे सभी यूजर्स यूज नहीं कर पाएंगे. आम तौर पर बीटा वर्जन में वैसे फीचर्स दिए जाते हैं जिसकी टेस्टिंग चल रही होती है.
कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि वॉट्सऐप बीटा में जो फीचर टेस्ट किए जाते हैं वो मुख्य वॉट्सऐप ऐप में नहीं आ पाते हैं.
इसलिए ये कहना जल्दबाजी हो सकता है कि ये फीचर सभी लोगों को मिलेगा.