WhatsApp
aajtak logo

इंस्टा की तरह WhatsApp भी ला रहा रिएक्शन फीचर

22 November By: Sachin Dhar Dubey
WhatsApp message




इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अब रिएक्शन नोटिफिकेशन फीचर पर काम कर रहा है.

WhatsApp new reaction
WhatsApp cashback offer


इससे आपके मैसेज पर अगर कोई रिएक्ट करते हैं तो आपको इसके लिए नोटफिकेशन मिलेगा. 

WhatsApp message reaction


हालांकि, इस नोटिफिकेशन को डिसेबल किया जा सकता है. 

इस अपडेट को WhatsApp एंड्रॉयड बीटा v2.21.24.8 में देखा गया है. 

 इसे WhatsApp के नए फीचर पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo ने स्पॉट किया है.



रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर पहले iOS बीटा के लिए जारी किया गया. इसको लेकर स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए गए हैं.


इसका मतलब वो सेलेक्ट कर सकते हैं कि रिएक्शन नोटिफिकेशन का अलर्ट उन्हें मिलेगा या नहीं.

Heading 2


इस नए रिएक्शन फीचर से यूजर्स किसी मैसेज पर हार्ट या थंब अप जैसी इमोजी से रिएक्ट कर सकेंगे. 




ये फीचर पहले से Instagram और Facebook पर मौजूद है. 




रिएक्शन नोटिफिकेशन को मैनेज करने का ऑप्शन मेन सेटिंग में ही मिल सकता है. 




अभी ये साफ नहीं है कि यूजर्स को ये ऑप्शन किसी इंडीविजुअल चैट या ग्रुप के लिए मिलेगा.

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

WhatsApp message reaction