WhatsApp यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है.
अगर आप एक WhatsApp यूजर हैं, तो इसके मैसेज फॉर्वर्ड फीचर से परिचित होंगे.
Pic Credit: imouniroy Instagramजल्द ही WhatsApp ऐसा फीचर ला रहा है जिसकी वजह से आप किसी मैसेज को एक ग्रुप से ज्यादा फॉर्वर्ड नहीं कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramफिलहाल WhatsApp इस फीचर को टेस्ट कर रहा है.
Pic Credit: imouniroy Instagramगर ऐप ये अपडेट जारी करता है, तो बहुत से यूजर्स के लिए WhatsApp Message फॉर्वर्ड करना मुश्किल हो सकता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramदरअसल, WhatsApp इस कदम से 'फर्जी न्यूज' या 'गलत जानकारी' को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहा है.
Pic Credit: imouniroy InstagramWhatsApp ने इससे पहले भी मैसेज फॉर्वर्ड को लेकर कई अपडेट जारी किए हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramजिसके बाद यूजर्स एक वक्त में किसी मैसेज को सिर्फ 5 चैट को भी फॉर्वर्ड कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagram