व्हाट्सएप में ऑडियो मैसेज में प्लेबैक स्पीड कंट्रोल करने का फीचर आया है .
Pic Credit: imouniroy Instagramदरअसल अभी व्हाट्सएप के ऑडियो मैसेज सुनने के लिए आपको चैट में ही रहना होता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramनए फीचर के आने के बाद बिना चैट में रहे ही आप वो वॉयस मैसेज सुनते रहेंगे.
Pic Credit: imouniroy Instagramउदाहरण के तौर पर किसी चैट में वॉयस मैसेज आया है और आप उसे सुनते वक्त दूसरे से भी चैटिंग कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy InstagramWABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज के लिए मल्टी टास्किंग फीचर लेकर आ रहा है.
Pic Credit: imouniroy Instagramअगर आपको XYZ नाम के किसी शख्स ने वॉयस मैसेज किया है तो आप उसे ओपन कर और सुनना शुरू कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके साथ ही आप इस दौरान दूसरे से चैट कर सकेंगे और व्हाट्सएप स्टोरीज भी देख सकेंगे.
Pic Credit: imouniroy Instagramऐसे में आपको कुछ नहीं करना होगा. उस चैट से बाहर आते ही व्हाट्सएप के टॉप में ऑडियो बार बन जाएगा. यहां से आप इसे मैनेज कर सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramफिलहाल ये फीचर सभी के लिए नहीं आया है. सबसे पहले ये बीटा यूजर्स के लिए आएगा.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके बाद में कंपनी ये फीचर अपडेट के जरिए सभी के लिए जारी कर सकती है.
Pic Credit: imouniroy InstagramYour Page!