WhatsApp पर कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जिनके बारे में कई लोगों को पता नहीं होता है.
हालांकि, कुछ ट्रिक की मदद से आप कई नए फीचर्स को भी एक्सेस कर सकते हैं. कंपनी डिलीट मैसेज का एक फीचर देती है.
इससे किसी मैसेज को फिक्स टाइम लिमिट के अंदर सभी के लिए डिलीट किया जा सकता है. लेकिन एक ट्रिक की मदद से आप टाइम लिमिट खत्म होने के बाद भी मैसेज को डिलीट कर सकते हैं.
इसके लिए आपको भेजे गए मैसेज का टाइम और डेट चेक करना होगा. इसके फोन के डेटा और WiFi को बंद कर दें.
फिर फोन को फ्लाइट में मोड में डाल दें. फिर आपको सेटिंग में जाकर ऐप सेटिंग में जाकर वॉट्सऐप को फोर्स क्लोज करना होगा.
इसके बाद फोन की डेट और टाइम को बदल कर भेजे गए मैसेज के टाइम और डेट के 5 मिनट बाद पर सेट कर दें.
इसके लिए आपको Use Network Provided Time के ऑप्शन को बंद करना पड़ सकता है.
अब वॉट्सऐप ओपन कर डिलीट करने वाले मैसेज को जाकर डिलीट फॉर एवरीवन कर दें. इसके बाद फोन को फ्लाइट मोड से हटाकर डेटा ऑन कर लें.
आपका मैसेज सभी के लिए डिलीट हो जाएगा. ये तरीका केवल एंड्रॉयड फोन में काम करता है.