दो फोन में चलेगा एक ही वॉट्सऐप
क्या आप एक ही वॉट्सऐप अकाउंट दो फोन्स पर यूज करना चाहते हैं?
इसके लिए आपको दोनों ही फोन्स में लेटेस्ट वॉट्सऐप वर्जन डाउनलोड करना होगा.
अब सेकेंडरी फोन में लॉगइन करते वक्त आपको तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको Link A Device का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करना होगा.
अपने प्राइमरी फोन में भी आपको लिंक डिवाइस बटन पर क्लिक करना होगा, जो सेटिंग में मिलेगी.
अब सेकेंडरी फोन पर नजर आ रहे क्यूआर कोड को प्राइमरी फोन से स्कैन करना होगा.
इस तरह से आपके दोनों स्मार्टफोन पर एक ही वॉट्सऐप अकाउंट लिंक हो जाएगा.
आप चाहें तो प्राइमरी स्मार्टफोन से सेकेंडरी अकाउंट को रिमूव भी कर सकते हैं.