WhatsApp का बड़ा फैसला, इन फोन्स पर नहीं करेगा काम

16 July 2024

WhatsApp जल्द ही कई यूजर्स को झटका दे सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी कुछ खास फोन्स पर अपना सपोर्ट खत्म करने वाली है. 

यूजर्स को लगेगा झटका 

वॉट्सऐप KaiOS के लिए अपना सपोर्ट खत्म कर सकती है. इससे पहले कंपनी ने Android 4.0.3, iOS 9 और KaiOS 2.5.0 के लिए सपोर्ट खत्म किया था. 

नहीं मिलेगा सपोर्ट 

Reddit पर एक यूजर ने इसकी जानकारी दी है कि जल्द ही KaiOS 2.5.4 या उसके बाद से वर्जन पर WhatsApp काम नहीं करेगा.

नहीं काम करेगा WhatsApp 

यूजर ने बताया कि उसके Nokia 6300 4G पर वॉट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया है, जो KaiOS version: 2.5.4 पर काम करता है. 

KaiOS यूजर्स को झटका 

यूजर की मानें, तो वॉट्सऐप लॉगइन पर करने पर उसे Something went wrong मैसेज दिख रहा है. इसके अलावा कोई डिटेल नहीं मिल रही है. 

लॉगइन करने पर आ रहा एरर 

KaiOS सपोर्ट पेज पर इसकी जानकारी दी हुई है. सपोर्ट पेज के मुताबिक, 25 जून 2024 से पहले खरीदे गए और एक्टिव डिवाइसेस पर WhatsApp काम करेगा. 

कब तक करेगा काम? 

हालांकि, इन डिवाइसेस पर भी वॉट्सऐप का सपोर्ट 2025 की शुरुआत तक ही मिलेगा. इसके बाद इन डिवाइसेस पर वॉट्सऐप नहीं चलेगा. 

2025 में खत्म होगा सपोर्ट 

वहीं जिन लोगों ने 25 जून 2024 से पहले डिवाइस खरीदा तो है, लेकिन वॉट्सऐप लॉगइन नहीं किया, वे अब उस फोन पर वॉट्सऐप यूज नहीं कर पाएंगे.

ये लोग नहीं कर पाएंगे यूज 

इसका असर JioPhone, JioPhone 2, Nokia 2720 Flip, Nokia 2760 Flip, Nokia 6300 4G और Nokia 8110 4G समेत दूसरे फोन्स पर पड़ेगा.

इन फोन्स पर करता था काम