2nd January 2023 By: Aaj Tak Tech

Samsung के इन फोन्स पर WhatsApp बंद!

अभी भारत में इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर सबसे ज्यादा यूजर्स WhatsApp का यूज करते हैं.

लेकिन, Samsung यूजर्स को नए साल पर झटका लगा है. 

Samsung के कई फोन्स पर मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने काम करना बंद कर दिया है. 

यानी कंपनी ने अपना सपोर्ट इन सैमसंग के फोन्स से खत्म कर लिया है. 

इससे यूजर्स को जरूरी सिक्योरिटी अपडेट और जरूरी फीचर्स नहीं मिलेंगे. 

हालांकि, इससे सभी यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका सपोर्ट पुराने फोन्स के लिए खत्म किया जा रहा है. 

उन डिवाइस के लिए इसका सपोर्ट खत्म किया जा रहा है जो कम से कम Android 5 पर भी काम नहीं कर रहे हैं. 

इससे लगभग एक दशक पहले लॉन्च हुए सैमसंग डिवाइस में वॉट्सऐप का सपोर्ट खत्म हो जाएगा. 

रिपोर्ट के अनुसार, 2011, 2012 और 2013 में लॉन्च हुए सात सैमसंग के डिवाइस पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा.