WhatsApp समय-समय पर मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स को मैसेजिंग ऐप के लिए अपडेट करता रहता है.
इस अपडेट के बाद WhatsApp कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध नहीं होता है.
WhatsApp का लेटेस्ट सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट इस साल 1 नवंबर से लागू हो जाएगा.
सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट में जिन स्मार्टफोन्स का नाम नहीं है, 1 नवंबर से उन पर WhatsApp काम नहीं करेगा.
पुराने एंड्रॉयड डिवाइस जो वर्जन 4.0.4 या उससे कम पर चलते हैं, उसपर 1 नवंबर से वॉट्सऐप उपलब्ध नहीं होगा.
जो यूजर्स प्रभावित होने वाले डिवाइस पर अभी भी मौजूद हैं, वे सिस्टम अपडेट कर लें या नए डिवाइस पर शिफ्ट हो जाएं.
1 नवंबर से WhatsApp सिर्फ Android 4.1 (या ज्यादा), iOS 10 (या ज्यादा), KaiOS 2.5.0 (या ज्यादा) ओएस पर काम करेंगे.
इसका मतलब यह है कि इससे पुराने ओएस वर्जन पर चलने वाले डिवाइसेज पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा.
LG Optimus L5, LG Optimus L7, Motorola Atrix 2, Motorola Droid 4, Motorola Razr V जैसे डिवाइस पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा.
Samsung Galaxy S Duos, Samsung Galaxy Y Plus, Sony Ericsson Xperia Arc S, Sony Xperia neo L पर भी ऐप नहीं चलेगा.