30 Apr 2025
मेटा ने अपने इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर नया फीचर जोड़ा है. ये फीचर दिलचस्प है, जिसकी मदद से आप म्यूजिक जोड़ सकते हैं.
कंपनी ने WhatsApp Status में म्यूजिक ऐड करने का फीचर दिया है. यानी आप अपने स्टेटस पर Music ऐड कर सकते हैं.
पहले इस फीचर के लिए लोगों को वीडियो या फोटो एडिट करनी होती थी, लेकिन अब ये आपको वॉट्सऐप पर ही इंटीग्रेटेड मिलेगा.
सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा. इसके बाद आपको Updates के ऑप्शन पर जाना होगा, जहां Status का विकल्प मिलेगा.
फिर आपको कोई वीडियो या फोटो सलेक्ट करनी होगी. कंटेंट सलेक्ट करने के बाद आपको Music के आईकॉन पर क्लिक करना होगा.
यहां पर आप गाना, आर्टिस्ट या एल्बम सर्च कर सकते हैं. जिसके बाद आप आपनी पसंद के गाने को चुन पाएंगे. यहां आप ट्रैक का कोई एक हिस्सा भी चुन सकते हैं.
ऐसा ही फीचर आपको इंस्टाग्राम पर भी मिलता है. ट्रैक चुनने के बाद आप स्टेटस को पोस्ट कर सकते हैं. इससे आपके वॉट्सऐप स्टेटस पर चुना हुआ म्यूजिक प्ले होगा.
वॉट्सऐप इस फीचर पर लंबे समय से काम कर रहा था, जिसके कुछ दिनों पहले स्पॉट किया गया था. हालांकि, अब इसे ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है.
कंपनी किसी भी फीचर को स्टेबल वर्जन पर रिलीज करने से पहले बीटा वर्जन में टेस्ट करती है. यहां से ही इन फीचर्स की जानकारी लॉन्च से पहले सामने आ जाती है.