whatsApp

WhatsApp Status में आया बड़ा अपडेट, अब कर पाएंगे ये काम 

AT SVG latest 1

22 Nov 2024

whatsApp message

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने एक नया फीचर जारी कर दिया है. इसकी मदद से आप वॉट्सऐप स्टेटस में किसी ग्रुप को मेंशन कर पाएंगे.

सामने आया नया फीचर 

whatsapp img unsplash

इस अपडेट के जरिए यूजर्स बड़े ग्रुप तक आसानी से और बेहतर तरीके से जानकारी शेयर कर सकेंगे. इस फीचर को कुछ वक्त पहले ही स्पॉट किया गया था. 

ग्रुप को स्टेटस में कर पाएंगे टैग

whatsApp DP unsplash

WABetaInfo ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी थी. ये फीचर एंड्रॉयड बीटा यूजर्स को मिल रहा है, जिसकी मदद से वो किसी ग्रुप को स्टेटस में टैग कर सकते हैं. 

बीटा वर्जन में हुआ स्पॉट 

whatsapp chat

इस फीचर की मदद से टैग किए गए ग्रुप के यूजर्स को उस स्टेटस के बारे में डायरेक्ट जानकारी मिलेगी. इसकी मदद से आप टार्गेटेड ऑडियंस से सीधे संपर्क कर पाएंगे. 

क्या होगा फायदा? 

whatsApp 6

टैग किए गए यूजर्स को उनकी चैट्स में एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसमें उन्हें मेंशन किए जाने के लिए अलर्ट किया जाएगा. 

यूजर्स को मिलेगा अलर्ट 

whatsApp 5

WhatsApp Status में टैग करने का फीचर पहले से मौजूद है, लेकिन आप सिर्फ 5 लोगों को ही किसी स्टेटस में टैग कर सकते थे. 

पहले भी थी ये सुविधा 

whatsApp 4

पहले किसी ग्रुप को टैग करने का फीचर नहीं मिलता था, जिसे कंपनी अब जोड़ रही है. किसी ग्रुप को मेंशन करके आप उस ग्रुप के सभी मेंबर्स को इसकी जानकारी दे पाएंगे.

सिर्फ 5 लोग ही होते थे टैग 

whatsApp 3

ग्रुप मेंशन फीचर को यूज करने के लिए आपको प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करना होगा. इससे कम्युनिकेशन का तरीका बेहतर हो पाएगा. 

सेटिंग में करना होगा बदलाव 

WhatsApp का ये फीचर आने वाले दिनों में धीरे-धीरे सभी यूजर्स को मिलेगा. कंपनी ने इसकी लॉन्च की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

कब तक मिलेगा अपडेट?