27 Jan, 2023 By: Aajtak

तेजी से खत्म हो रहा डेटा, ऑन तो नहीं WhatsApp की ये सेटिंग

जल्द खत्म हो रहा डेटा? 

क्या आपका डेटा जरूरत से जल्दी खत्म होता है? इसकी एक बड़ी वजह वॉट्सऐप हो सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बड़ी संख्या में लोग करते हैं यूज

भारत में वॉट्सऐप यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स मैसेजिंग के अलावा, ईमेज, फोटो और वीडियो भी सेंड कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

क्यो जल्दी खत्म होता है डेटा? 

कई बार हमारा डेटा तेजी से खत्म होता है और हमें इसकी वजह पता नहीं चलती है. वैसे इसकी वजह वॉट्सऐप हो सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

डेटा नहीं स्टोरेज भी खत्म होगा

अगर आपने वॉट्सऐप की एक सेटिंग को ऑन रखा होगा, तो इसकी वजह से आपका डेटा ही नहीं फोन का स्टोरेज भी भरेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऑन तो नहीं है ये सेटिंग

दरअसल, वॉट्सऐप पर मीडिया ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन मिलता है. अगर आपने इसे ऑन रखा होगा, तो आपका डेटा खत्म होना लाजमी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

करना होगा ये बदलाव

इसमें आपको Mobile Data, Wi-Fi और Roaming का ऑप्शन मिलता है. आपको तीनों ही ऑप्शन में नो-मीडिया सलेक्ट करना चाहिए.

Pic Credit: urf7i/instagram

सब कुछ होता रहेगा डाउनलोड

अगर ऐसा नहीं करते हैं, तो ये आपके फोन पर आने वाली तमाम वीडियो, फोटोज और ऑडियो फाइल्स को ऑटोमेटिक डाउनलोड करेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

करना होगा बदलाव 

इस सेटिंग में बदलाव करने के लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको Storage and Data का ऑप्शन मिल जाएगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये है सेटिंग का तरीका

यहां से आप Media Auto Download के तमाम ऑप्शन में नो-मीडिया सलेक्ट कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram