WhatsApp Hack
17 January 2023 By: Aajtak
aajtak logo

फोन में ऑन है ये सेटिंग? एक फोटो से भी हो जाएगा हैक

WhatsApp Hack

कैसे हैक हो सकता है फोन? 

भारत में WhatsApp का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे, लेकिन एक कमी आप पर भारी पड़ सकती है. 

Pic Credit: Getty Images
WhatsApp Hack

ऑन तो नहीं ये सेटिंग? 

दरअसल, वॉट्सऐप में एक फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है. ये है ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड का. हैकर्स इसका फायदा उठाकर आपका फोन हैक कर सकते हैं. 

Pic Credit: Getty Images
WhatsApp Hack

गुणकारी है शहद:

इसके लिए स्कैमर्स किसी फोटो या फिर GIF फॉर्मेट में मालवेयर छिपाकर आपके फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

चूंकि, वॉट्सऐप पर मीडिया फाइल्स ऑटोडाउनलोड पर लगी होंगी, तो किसी मीडिया के आते ही उसे डाउनलोड कर लेंगी.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इसके बाद हैकर्स के लिए मालवेयर को इंस्टॉल करना आसान हो जाता है. GIF के जरिए हैकिंग के इस तरीके को GIFShell नाम दिया गया है.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

अगर आपने भी वॉट्सऐप की इस सेटिंग को ऑन रखा है, तो इसे तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इसके लिए आपको WhatsApp Setting में जाना होगा. यहां आपको Storage and Data का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करना होगा. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

यहां आपको Media Auto Download का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप ऑफ कर सकते हैं.

Pic Credit: Getty Images