WhatsApp पर भेजा ऑडियो मैसेज हो जाएगा 'गायब', क्या है नया फीचर? 

22 Oct 2023

वॉट्सऐप ने कुछ वक्त पहले सेल्फ डिस्ट्रक्टिव फोटोज और वीडियो का फीचर जोड़ा था. इसे आप व्यू वन्स के नाम से भी जानते होंगे, जिसकी वजह से सेंड की फोटो को सिर्फ एक बार देखा जा सकता है.

व्यू वन्स फीचर 

यानी आपने इस फीचर के साथ कोई फोटो या वीडियो भेजा, तो एक बार देखने के बाद ये गायब हो जाता है. अब ये फीचर ऑडियो मैसेज के लिए भी आ सकता है. 

ऑडियो में भी मिलेगा फीचर 

कंपनी वॉयस मैसेज उर्फ वॉयस नोट के फीचर को एक्सपैंड कर रही है. अपकमिंग फीचर को बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है, जिसकी जानकारी WABetaInfo ने शेयर की है. 

स्पॉट हुआ नया फीचर 

ये फीचर Android और iOS के चुनिंदा बीटा वर्जन्स पर ही उपलब्ध है. यानी आप बीटा यूजर हों, तब भी जरूरी नहीं है कि आपको ये फीचर नजर आए. 

सभी को नहीं मिल रहा ये फीचर

लेटेस्ट फीचर को Android Beta 2.23.21.15 और 2.23.22.4 के साथ iOS 23.21.1.73 पर स्पॉट किया गया है. अगर आपके पास ये बीटा वर्जन हैं, तो आप इस फीचर को टेस्ट कर सकते हैं. 

इन वर्जन पर दिख रहा 

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको WhatsApp पर नॉर्मल ऑडियो की तरह ही मैसेज रिकॉर्ड करना होगा. इसके आगे आपको 1 का साइन दिख रहा होगा, यानी व्यू वन्स. 

कैसे करेगा काम? 

साथ ही आपको डिलीट, प्ले/पॉज और सेंड का ऑप्शन नजर आएगा. इस तरह से आप अपने मैसेज को भेज सकते हैं. इस तरह से मैसेज भेजने पर रिसीवर सिर्फ एक बार इसे सुन पाएगा. 

कई ऑप्शन दिखेंगे 

इसके बाद ये मैसेज खुद-ब-खुद डिस्ट्रक्ट हो जाएगा. ये फीचर ठीक वैसे ही काम करेगा, जैसे आप व्यू वन्स सेटिंग के साथ किसी फोटोज को सेंड करते हैं. 

एक बार ही सुन पाएंगे 

फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन में है. कंपनी इसे स्टेबल वर्जन पर कब तक लॉन्च करेगी, इसकी जानकारी नहीं है. कंपनी ने हाल में पासकी फीचर को अपने प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किया है.

कब तक मिलेगा ये फीचर?