WhatsApp पर दी ये परमिशन, तो खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

21 Aug 2025

Credit: Unsplash

WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर वक्त के साथ कई फीचर्स जुड़े हैं.

दुनिया भर में है पॉपुलर 

Credit: Unsplash

ऐसे ही एक फीचर की हम बात कर रहे हैं, जिसे वॉट्सऐप पर हाल में जोड़ा गया है. इस फीचर की वजह से आप स्कैम का शिकार भी हो सकते हैं.

कई फीचर्स मिलते हैं 

Credit: Unsplash

हम बात कर रहे हैं WhatsApp Screen Mirroring फीचर की. इस फीचर का इस्तेमाल करके एक यूजर दूसरे की स्क्रीन को मिरर कर सकता है.

स्कैम का शिकार हो सकते हैं 

Credit: Unsplash

ऐसे फ्रॉड्स में फंसाने के लिए स्कैमर्स सबसे पहले आपको कॉल करते हैं. वे बैंक, आधार या किसी दूसरी एजेंसी के नाम पर कॉल करते हैं.

स्कैमर्स करेंगे आपको कॉल

Credit: Unsplash

इसके बाद स्कैमर्स सबसे पहले आपका विश्वास जीतने की कोशिश करते हैं. जैसी ही कोई उनकी बातों में फंस जाता है, वे फ्रॉड की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हैं.

बातों में फंसाएंगे 

Credit: Unsplash

फ्रॉड्स आपको वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करेंगे और आपसे स्क्रीन शेयर करने के लिए कहेंगे. वो आपको इस फीचर के बारे में नहीं बताएंगे.

वॉट्सऐप पर करेंगे कॉल

Credit: Unsplash

बल्कि धोखे से आपसे इस सेटिंग को ऑन कराएंगे. जैसे ही आप अपनी स्क्रीन शेयर करेंगे, उन्हें आपके फोन की तमाम डिटेल्स का एक्सेस मिलने लगेगा.

मिल जाएंगी एक्सेस 

Credit: Unsplash

मान लीजिए स्क्रीन शेयर करने के बाद आप बैंकिंग ऐप को ओपन करते हैं और अपने क्रेडेंशियल एंटर करते हैं, तो स्कैमर को इसका पता चल जाएगा.

चुरा लेंगे आपकी डिटेल्स 

Credit: Unsplash

आपके पासवर्ड और यूजरनेम की जानकारी होने के बाद स्कैमर आपका अकाउंट खाली कर देगा. ध्यान रहे कि स्कैमर किसी थर्ड पार्टी ऐप को भी डाउनलोड करवा सकते हैं.

खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

Credit: Unsplash