WhatsApp पर इन तरीकों से फंसाते हैं स्कैमर्स, आप ना करें गलती

21 Apr 2025

वॉट्सऐप दुनिया भर में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि हैकर्स भी करते हैं. 

बड़ी संख्या में लोग करते हैं यूज 

ऐसे में लोगों को फंसाने के लिए हैकर्स कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सऐप स्कैम्स की लिस्ट लंबी है, जिसका शिकार बहुत से लोग हो चुके हैं. 

हैकर्स कई तरीकों का करते हैं यूज

ऐसे में हम आपको कुछ WhatsApp Scams के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में हर वॉट्सऐप यूजर को पता होना चाहिए. 

पता होने चाहिए ये स्कैम्स 

वॉट्सऐप पर सेक्सटॉर्शन का तरीका लोगों को ठगने के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है. ऐसे स्कैम में लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. 

सेक्सटॉर्शन

अगर आपको भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आती है, तो उसे तुरंत ना उठाए. हो सकता है ये कॉल किसी फ्रॉड का हो, जो आपको सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसा ले. 

वीडियो कॉल आती है 

QR Code स्कैम भी काफी पॉपुलर है. इस तरह के स्कैम में फ्रॉडस्टर्स लोगों को QR Code सेंड करते हैं और उसे स्कैन करके गिफ्ट पाने का लालच देते हैं. 

क्यूआर कोड स्कैम 

जैसे ही आप इस QR Code को स्कैन करेंगे, तो स्कैमर्स के हाथ आपका डेटा लग जाएगा. ऐसा ही एक फ्रॉड पार्ट टाइम जॉब स्कैम है. 

पार्ट टाइम जॉब स्कैम 

स्कैमर्स लोगों को पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर फ्रॉड कर लेते हैं. ऐसे ही स्कैमर्स स्क्रीन शेयर फीचर्स का इस्तेमाल करके  लोगों से ठगी करते हैं. 

स्क्रीन शेयरिंग फीचर का मिसयूज

वॉट्सऐप पर स्कैमर्स इन्वेस्ट और रिटर्न का लालच देकर लोगों को फंसाते हैं. इस स्कैम में फंसकर लोग अपनी जमा पूंजी गंवा देते हैं.

हाई रिटर्न का लालच