ऑनलाइन स्कैम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब एक और नई घटना को रिपोर्ट किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम की एक महिला बैंक कर्मचारी ने वॉट्सऐप कॉल की वजह से 3 लाख रुपये ऑनलाइन स्कैम में गंवा दिए.
उनको एक वॉट्सऐप कॉल आया. फोन करने वाले नंबर की डीपी में उनी एक दोस्त की फोटो लगी हुई थी.
WhatsApp कॉल पर आवाज काफी क्लियर नहीं थी. इसके बाद उन्हें एक मैसेज मिला जिसमें मुसीबत में फंसे होने की बात कह पैसों की मदद मांगी गई.
इसके लिए कॉल करने वाले ने दो UPI ID भी सेंड की और पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा.
जिसके बाद महिला ने 3 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. ये पैसे उनके और उनके भाई के अकाउंट से ट्रांसफर किए गए.
बाद में महिला को इस ठगी का पता तब चला जब उसने अपनी फ्रेंड को फोन किया. उनके फ्रेंड ने बताया कि उसने पैसे की डिमांड नहीं की है.
इसके बाद महिला ने इसके बारे में थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इस तरह की घटना में सबसे पहले अपने दोस्त से फोन करके जरूर कन्फर्मेंशन ले लें.