गलती से भी न करें ये काम
WhatsApp Scam: भारत में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में इजाफा हुआ है.कुछ महीने के दौरान चंद लोगों ने अपने लाखों रुपये स्कैम में गंवा दिए. लेटेस्ट मामला WhatsApp स्कैम का सामने आया है.
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोयंबटूर में रहने वाले एक 22 साल के लड़के के साथ एक धोखधड़ी का मामला सामने आया है. इस स्कैम में युवक को करीब 13 लाख रुपये का चूना लगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 मई को युवक के वॉट्सऐप पर एक पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आता है. इसमें कुछ टास्क पूरे करने पर एक्स्ट्रा कमाई का लालच दिया गया था.
रिपोर्टस के मुताबिक, युवक ने अपनी शिकायत में बताया है कि जब उसने काम किया, तो टास्क पूरा करने रिटर्न भी आने लगा. ऐसे स्कैमर्स ने युवक का भरोसा जीत लिया.
स्कैमर्स ने मासूम यूजर्स को और ज्यादा कमाई करने का लालच दिया और बताया कि अगर इनवेस्टमेंट करेंगे तो अच्छा रिटर्न मिलेगा.
स्कैमर्स पर भरोसा करके युवक ने अलग-अलग हिस्सों में करीब 12.98 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया.
इसके बाद युवक ने पाया कि काम बताने वाले यूजर्स के सभी अकाउंट बंद हो गए हैं. इसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ स्कैम हुआ है.
इसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यूजर्स को सलाह देते हैं कि अनजान व्यक्ति कैसे भी आपकी बैंक डिटेल्स मांगता है तो सतर्क होने की जरूरत है. किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी बैंक डिटेल्स, ओटीपी आदि शेयर न करें.