WhatsApp पर आया नया फीचर, अब ऑटोमैटिक तैयार होंगे नोट्स 

26 Aug 2024

Credit: Getty

WhatsApp प्लेटफॉर्म पर नया फीचर Transcriptio शामिल किया है. इसकी मदद से यूजर्स कोचिंग क्लास या फिर ऑफिस मीटिंग्स के आसानी से नोट्स तैयार कर सकेंगे. 

WhatsApp का फीचर 

Credit: Getty

Transcription फीचर के तहत यूजर्स किसी भी वॉयस को टेक्स्ट फॉर्मेट में कंवर्ट कर सकते हैं. अभी तक इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना होता था, लेकिन अब ये फीचर WhatsApp में भी आ गया है. 

क्या है ये फीचर? 

Credit: Getty

अब यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है. मजेदार बात यह है कि इसमें हिंदी भाषा का भी सपोर्ट है. 

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया 

Credit: Getty

WhatsApp के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी चैट को ओपेन करना होगा. उसके बाद इस फीचर का फायदा उठा सकेंगे.

कैसे करेगा काम? 

Credit: Getty

WhatsApp के इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए जरूरी है कि ऐप की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद चैट्स में इसके लिए फीचर मिलेगा. .

कैसे एक्टिवेट करें ये फीचर 

Credit: Getty

एक बार ये फीचर एक्टिवेट होने के बाद यूजर्स को Transcription का ऑप्शन वॉयस नोट्स के साथ नजर आएगा. 

एक्टिवेट होने के बाद मिलेगा

Credit: Getty

एक बार Transcription का प्रोसेस पूरा होने के बाद यूजर्स Text File को डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर ओरिजनल वॉयस नोट्स के नीचे फाइल दिखाई देगी. 

टेक्स्ट फाइल भी मिलेगी 

Credit: Getty

WhatsApp के इ फीचर में इंग्लिश, स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी और हिंदी है.  आने वाले दिनों में इसके अंदर और भी भाषाओं का सपोर्ट दिया जाएगा. 

किन भाषाओं का सपोर्ट 

Credit: Getty

WhatsApp के इस फीचर को रोलआउट किया है. इसके लिए Google Play Store से जाकर लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर लें. जल्द ही यह सभी तक पहुंच जाएगा. 

जल्द ही सभी को मिलेगा

Credit: Getty