WhatsApp ने एक नए फीचर का ऐलान किया है, जो यूजर्स को जरूरी मैसेज को पिन करने में मदद करेगा. कई यूजर्स के फोन में ये फीचर आ गया है.
इस नए फीचर का ग्लोबल लेवल पर रोलआउट कर दिया है. यह ग्रुप और इंडिविजुअल चैट को सपोर्ट करेगा.
Pinned Messages फीचर्स में यूजर्स को जरूरी मैसेज हाइलाइट करने में मदद मिलेगी. इससे यूजर्स का टाइम सेव होगा और उसे बार-बार मैसेज को स्क्रॉल नहीं करना होगा.
वॉट्सऐप का यह फीचर Text, Polls, Images और Emojis आदि को भी सपोर्ट करेगा. ऐसे में यूजर्स इन्हें आसानी से पिन कर सकेगा.
WhatsApp ने कहा है कि यह Pinned Messages end-to-end encrypte फॉर्मेट में आएगा. इन मैसेज की प्राइवेसी का ध्यान रखा है.
WhatsApp पिन मैसेज फीचर्स की मदद से यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करना चाहती है. यह फीचर ग्रुप और इंडिविजुअल चैट में काफी काम आएगा.
WhatsApp में किसी भी मैसेज, फोटो, वीडियो और इमोजी ग्रुप और इंडिविजुअल चैट में पिन किया जा सकता है.
इसके लिए यूजर्स ग्रुप या इंडिविजुअल चैट को ओपेन करें. इसके बाद जिस मैसेज को पिन करना है, उस पर कुछ देर टैब करें. ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करके Pin चुनें और टाइम सेट करें.
किसी भी मैसेज को पिन करेंगे तो उसके लिए यूजर्स को 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन का ऑप्शन मिलेगा. यूजर्स अपनी सहूलियत के मुताबिक उनका चुनाव कर सकते हैं.