कोई नहीं देख सकेगा सीक्रेट मैसेज और फोटोज, Chat झटपट होगी लॉक

23 Oct 2023

Aajtak.in 

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है और अब इस प्लेटफॉर्म पर नया फीचर आया है. इस लेटेस्ट फीचर्स की मदद से यूजर्स आसानी से चैट लॉक कर सकेंगे. इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी. 

 आया नया फीचर

WhatsApp के इस लेटेस्ट फीचर की जानकारी Wabetainfo ने शेयर की है. यह प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स और अपडेट को ट्रैक करता है. 

 Wabetainfo ने दी जानकारी 

Wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप नया फीचर रोलआउट होने जा रहा है, जो झटपट चैट को लॉक करने का काम करेगा. इससे पहले चैट लॉक के लिए लंबे प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है. 

झटपट लॉक होगी चैट 

जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप के इस लेटेस्ट फीचर का नाम Chat lock Shortcut है. यह अभी बीटा वर्जन में है और इसका अपडेट चुनिंदा लोगों को दिया है. यह फीचर Android 2.23.22.4 वर्जन में देखने को मिलेगा. 

बीटा वर्जन के लिए अपडेट 

Wabetainfo ने वॉट्सऐप के इस लेटेस्ट फीचर को दिखाने के लिए एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया. फोटो में देख सकते हैं कि तीन डॉट वाले ऑप्शन में चैट लॉक फीचर मिलेगा. यह फोटो Wabetainfo की है. 

कहां नजर आएगा फीचर?

WhatsApp के इस लेटेस्ट फीचर्स की मदद से यूजर्स चैट और चैट इंफोर्मेशन को स्क्रीन पर लॉक कर सकेंगे. ऐसा करने से कोई दूसरा व्यक्ति मैसेज नहीं देख पाएगा. 

कोई और नहीं पढ़ सकेगा मैसेज 

दरअसल, चैट लॉक शॉर्ट कट से पहले चैट लॉक का एक पुराना तरीका है. इसके लिए यूजर्स को चैट इंफो सेक्शन में जाना होता है, वहां चैट लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करके चैट बंद कर सकते हैं. यह थोड़ा लंबा प्रोसेस है. 

क्या है पुराना तरीका 

Wabetainfo ने बताया कि Quickly lock Chats का फीचर्स उन लोगों के लिए काफी यूज़फुल साबित हो सकता है, जो अपनी पर्सनल चैट्स को दूसरों से छिपाना चाहते हैं.

सीक्रेट चैट छिपाना आसान 

Quickly lock Chats का अपडेट स्टेबल वर्जन में कब जारी किया जाएगा, उसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी ने ऑफिशियल इसकी लॉन्चिंग को लेकर किसी डेट का ऐलान नहीं किया है.

स्टेबल वर्जन में अपडेट