बदल गया WhatsApp के वेरिफिकेशन बैज का रंग, क्या है पूरा मामला? 

13 Aug 2024

वॉट्सऐप दुनियाभर में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इस ऐप पर एक नया बदलाव किया गया है, जो आपको जल्द ही नजर आने लगेगा. 

ऐप पर हुआ बड़ा बदलाव 

हालांकि, इसका असर सभी यूजर्स पर नहीं पड़ेगा. कंपनी अपने ग्रीन वेरिफिकेशन बैज को अब ब्लू बैज से रिप्लेस कर रही है. 

बदल रहा बैज का रंग 

इसकी शुरुआत हो चुकी है और तमाम कंपनियों और लोगों के वेरिफिकेशन बैज ब्लू कलर में दिखने लगे हैं. अब सवाल आता है कि कंपनी ने ऐसा क्यों किया. 

जल्द नजर आएगा बदलाव 

Meta इसके जरिए अपने सभी प्लेटफॉर्म पर एक कॉमन वेरिफिकेशन बैज रखना चाहती है. अब तक आपने देखा होगा कि दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर ब्लू टिक दिखता है. 

क्या है इस बदलाव की वजह? 

मसलन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हमें ब्लू टिक वाला वेरिफिकेशन बैज मिलता था, जबकि वॉट्सऐप पर कंपनी ग्रीन बैज ऑफर करती थी.

ग्रीन बैज मिलता था 

अब कंपनी इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर ब्लू टिक ही ऑफर कर रही है. ये बैज वेरिफाइड बिजनेसेस और चैनल्स को मिलता है.

अब ब्लू टिक नजर आएगा 

ये फीचर फिलहाल सभी यूजर्स को नजर नहीं आ रहा है. कंपनी इसका विस्तार धीरे-धीरे कर रही है. कई बीटा यूजर्स को ये फीचर दिख रहा है. 

धीरे-धीरे एक्सपैंड हो रहा ये फीचर

वहीं कुछ स्टेबल यूजर्स को भी ये फीचर नजर आ रहा है. कंपनी आने वाले दिनों में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है. 

स्टेबल वर्जन पर भी दिख रहा 

इसका असर सामान्य यूजर्स पर नहीं पड़ेगा. इस बैज के कलर को सिर्फ सभी प्लेटफॉर्म्स पर सिमेट्री बनाए रखने के लिए बदला जा रहा है.

क्या होगा असर?