WhatsApp unsplashITG 1744283989594

WhatsApp पर कर लें ये सेटिंग, बगल में बैठा शख्स भी नहीं पढ़ पाएगा मैसेज 

AT SVG latest 1

16 May 2025

WhatsApp unsplash 9ITG 1744283985297

वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं.

कई सारे फीचर्स मिलते हैं 

WhatsApp unsplash 8ITG 1744283983770

बड़ी संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ऑफिस में करते हैं, जो इसका वेब वर्जन यूज करते हैं. वेब वर्जन के साथ चुनौती रहती है कि बगल में बैठा कोई शख्स आपके मैसेज पढ़ सकता है.

वेब वर्जन भी यूज करते हैं लोग 

WhatsApp unsplash 7ITG 1744283982136

इससे बचने के लिए आपको एक सेटिंग करनी होगी. ये सेटिंग प्राइवेसी एक्सटेंशन की है. दरअसल, आपको अपने ब्राउजर पर एक एक्सटेंशन जोड़ना होगा. 

प्राइवेसी एक्सटेंशन लगाना होगा 

WhatsApp unsplash 6ITG 1744283980112

इसके लिए आपको इंटरनेट पर Privacy Extension for WhatsApp Web सर्च करना होगा. इसके बाद आपको इस एक्सटेंशन को इंस्टॉल करना होगा. 

बहुत आसान है इसे जोड़ना 

WhatsApp unsplash 5ITG 1744283978211

एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. जैसे आप प्रोफाइल फोटो, मैसेज, लास्ट मैसेज प्रीव्यू आदि को Blur कर सकते हैं. 

कई सारे फीचर्स मिलते हैं 

WhatsApp unsplash 4ITG 1744283976131

आपको इन सेटिंग को ऑन करना होगा. जैसे ही आप इन सभी सेटिंग्स को ऑन करके एक्सटेंशन को एक्टिवेट करेंगे, तो आपके वॉट्सऐप वेब पर मैसेज ब्लर हो जाएंगे. 

एक्टिव करना होगा एक्सटेंशन 

WhatsApp unsplash 3ITG 1744283974165

इसकी मदद से किसी दूसरे शख्स को ये नहीं दिखेगा कि आप अपने वॉट्सऐप पर किससे और क्या चैट कर रहे हैं. आपको इस एक्सटेंशन में कई फीचर्स मिलेंगे. 

क्या होगा फायदा? 

WhatsApp unsplash 2ITG 1744283972245

आप प्रोफाइल फोटो, यूजर का नाम, मीडिया प्रीव्यू और टेक्स्ट इनपुट भी ब्लर कर सकते हैं. इस तरह से आपकी प्राइवेसी वॉट्सऐप वेब पर भी बनी रहेगी.

नाम, फोटो और मैसेज सब ब्लर

youtube whatsapp unsplashITG 1744277561091

Privacy Extension for WhatsApp Web का इस्तेमाल आप सिर्फ क्रोम पर ही नहीं बल्कि Edge और दूसरे ब्राउजर पर भी कर सकते हैं.

क्रोम और Edge दोनों पर चलेगा