19 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

WhatsApp के इस फीचर का था लंबे समय से इंतजार, अब कंपनी ने किया जारी

WhatsApp ने यूजर्स को तोहफा देते हुए एक नया फीचर जारी किया है. 

वॉट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है. इस फीचर का इंतजार काफी समय से था. 

इससे आईफोन यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान मल्टी टास्किंग कर सकते हैं. 

इससे पहले WhatsApp वीडियो कॉल के दौरान किसी और ऐप को ओपन करने पर वीडियो रोक देता था. 

इससे यूजर्स को मल्टी टास्किंग करने में दिक्कत आती थी. अब आईफोन के लिए या पिक्चर-इन-पिक्चर या PiP मोड जारी किया जा रहा है. 

इससे आप वॉट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान दूसरे ऐप को भी ओपन करेंगे तो वीडियो पॉज नहीं होगा. 

कंपनी ने इसकी घोषणा एक नोट रिलीज करके की थी. इसके लिए आपको लेटेस्ट वॉट्सऐप वर्जन ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा. 

इस फीचर को हमनें भी ट्राई किया है और सभी यूजर्स के लिए इसको जारी कर दिया गया है. 

अगर आपको ये फीचर अभी तक नहीं मिला है तो आपको लेटेस्ट वर्जन पर ऐप को अपडेट करने की जरूरत है.