WhatsApp ला रहा धांसू फीचर

सबसे ऊपर दिखेगा जरूरी मैसेज

28 June 2023

Aajtak.in

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इसमें यूजर्स किसी मैसेज को पिन कर सकेंगे और वह अपना टाइम पूरा होने के बाद ऑटो अनपिन हो जाएगा. 

 पिन कर पाएंगे मैसेज 

WhatsApp का यह फीचर थोड़ा एडवांस मोड में भी काम करेगा. चैट्स ऑटोमैटिक अनपिन भी हो सकेगी. हालांकि मैनुअली भी कंट्रोल होगा.  

Auto-unpin फीचर भी 

WhatsApp के इस लेटेस्ट फीचर का अपडेट बीटा 2.23.13.11 वर्जन में दिया है. यह Google Play पर है उपलब्ध है, लेकिन यह फीचर कुछ यूजर्स को एक्सेस करने को मिलेगा. 

बीटा वर्जन में अपडेट 

जानकारी के मुताबिक, न्यू पिनिंग फीचर का इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान होगा. इसमें रेफ्रेंस के लिए किसी भी मैसेज को पिन कर पाएंगे और उसका टाइम ड्यूरेशन सेट कर सकेंगे. 

ड्यूरेशन सेट कर पाएंगे 

वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर में यूजर्स को टाइम ड्यूरेशन के अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे. इसमें 24 hours, 7 days, and 30 days जैसे ऑप्शन होंगे. 

मिलेंगे अलग-अलग टाइम 

टाइम ड्यूरेशन के अलावा यूजर्स मैनुअल जाकर कभी भी पिन मैसेज को अन पिन्ड कर सकेंगे. टाइम ड्यूरेशन से पहले कभी भी हटा सकेंगे. 

मैनुअल कंट्रोल भी 

पिन मैसेज करने का यह फीचर बड़े ही काम का साबित होगा. दरअसल, अधिकतर ग्रुप्स पर्सनल चैट पर जरूरी मैसेज या कोई नोटिस आदि चैट्स के साथ नीचे चले जाते हैं. 

बड़े काम का फीचर 

कई मैसेज आने के बाद यूजर्स जब भी चैट ओपेन करें तो वह सबसे ऊपर नजर आएगा. इससे यह फायदा होगा कि कोई भी जरूरी मैसेज किसी की नजरों से अछूता नहीं रहेगा.  

कई चैट्स के बाद भी सबसे ऊपर 

वॉट्सऐप का यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है और इसे कब तक लॉॉन्च किया जाएगा, उसके बारे में कोई ऑफिशियल टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है. 

कब होगा लॉन्च?

वॉट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. इसमें एक स्क्रीन शेयरिंग फीचर पर भी काम कर रहा है, जिसे जल्द ही स्टेबल वर्जन में जारी किया है. 

आ रहे हैं कई नए फीचर