वॉट्सऐप ने आधिकारिक रूप से Passkey सपोर्ट को जारी कर दिया है. ऐप पिछले कई महीनों से इस फीचर को बीटा प्लेटफॉर्म्स पर टेस्ट कर रहा था. ये फीचर अब Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
पासकी की मदद से आप अपने फेस, फिंगरप्रिंट या पिन का इस्तेमाल वॉट्सऐप अकाउंट लॉगइन में कर सकते हैं. वॉट्सऐप ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है.
ये फीचर का यूज आपके फोन अनलॉक करने के तरीके का इस्तेमाल लॉगइन करने में जैसा है. यानी आप फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट या पिन का इस्तेमाल लॉगइन में कर सकते हैं.
हालांकि, आप पहले से मौजूद लॉक फीचर और इसमें कन्फ्यूज ना हों. पहले से जो फीचर दिया गया है कि उसका इस्तेमाल डिवाइस पर वॉट्सऐप सिक्योरिटी के लिए किया जाता है.
वहीं पासकी का इस्तेमाल नए डिवाइस पर WhatsApp Setup करने के दौरान देखने को मिलेगा. जब आप किसी नए डिवाइस पर लॉगइन करेंगे, तो आपको इसका यूज करना होगा.
इससे आपको सिक्योरिटी की एक नई लेयर मिलेगी और कोई दूसरा आपका अकाउंट यूज नहीं कर पाएगा. ये फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच रहा है.
इसे यूज करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करके Setting के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आपको Account में जाना होगा.
अकाउंट में आपको Passkeys का ऑप्शन मिलेगा. अब आपको इसे ओपन करना होगा और अपने वॉट्सऐप अकाउंट के लिए एक पासकी क्रिएट करनी होगी.
इसके बाद आप फेस, फिंगरप्रिंट या Pin में से किसी को अपनी पासकी बना सकते हैं. नेक्स्ट टाइम अकाउंट सेटअप के वक्त आपको इस पासकी का इस्तेमाल करना होगा.