ऐसे WhatsApp पर नहीं आएंगे किसी को नजर
WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स को पेश करता रहता है.
इसमें एक फीचर WhatsApp पर ऑनलाइन स्टेटस छिपाने या हाइड करने का भी है.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में WhatsApp ओपन करना होगा. अब आपको सेटिंग में प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाना होगा.
यहां सबसे पहला ऑप्शन ही आपको Last Seen and Online का मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन ओपन होंगे.
एक तो आपके लास्ट सीन का होगा और दूसरा ऑनलाइन स्टेटस से जुड़ा. Online Status के साथ दो ऑप्शन मिलेंगे.
एक Everyone का यानी हर कोई देख सकता है कि आप ऑनलाइन हैं या नहीं. दूसरा है Same As Last Seen.
यानी जो ऑप्शन आपने लास्ट सीन के चुना है, वहीं आपके Online Status पर भी लागू हो जाएगा.
आप लास्ट सीन Nobody पर सेट कर सकते हैं.
इसके बाद आप ऑनलाइन स्टेटस को Same As Last Seen सेट कर दें. आपका ऑनलाइन स्टेटस हाइड हो जाएगा.