इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp लगातार नए फीचर्स जोड़ रहा है.
ऐप पर प्राइवेसी से जुड़ा एक गजब का फीचर आया है.
अब आप अपनी मर्जी से तय कर सकेंगे कि कौन आपकी प्रोफाइल फोटो, अबाउट और लास्ट सीन देख सकता है.
इस पर भी आपको स्टेटस की तरह एक नया ऑप्शन मिल गया है.
इसकी मदद से आप ये तय कर सकेंगे कि आपके कॉन्टैक्ट्स में से कौन प्रोफाइल फोटो नहीं देख सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramWhatsApp पर अभी तक आपको प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और अबाउट के लिए तीन विकल्प मिलते थे.
प्राइवेसी सेटिंग में आप इन फीचर्स के लिए Everyone, My Contacts और Nobody ऑप्शन का ही यूज कर सकते थे.
ऐप ने इस लिस्ट में चौथा ऑप्शन भी जोड़ दिया है, जो My Contacts Except है.
यानी अब यूजर्स के कंट्रोल में होगा कि कौन उनकी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और अबाउट देख सकता है. यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए जारी किया गया है.
एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको More options > Settings > Account > Privacy पर जाना होगा.
अब आपको प्रोफाइल फोटो से लेकर लास्ट सीन तक हर फीचर के लिए चारो ऑप्शन मिलेंगे.
वहीं अगर आप iOS यूजर हैं, तो आपको Settings > Account > Privacy पर जाना होगा.
इसके बाद आपको प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन, अबाउट, स्टेटस जैसे ऑप्शन मिलेंगे. यहां से आप तय सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल फोटो देख सकता है.