WhatsApp का नया अपडेट, स्टिकर से कॉलिंग तक मिलेंगे कई नए फीचर्स 

21 Apr 2025

वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. 

दुनिया भर में है पॉपुलर 

प्लेटफॉर्म ने एक नया फीचर रोलआउट किया है, जो स्टिकर के इस्तेमाल को आसान बनाता है. साथ ही आप कस्टम स्टिकर पैक भी बना सकते हैं. 

नया फीचर किया जारी 

इस अपडेट के बाद आप सेव्ड स्टिकर्स को मल्टीपल फोल्डर्स में ऑर्गेनाइज कर पाएंगे, जिससे आप उन्हें जरूरत के मुताबिक आसानी से खोज पाएंगे.

आसान होगा इस्तेमाल करना 

वॉट्सऐप ने सिर्फ एक स्टिकर के बजाय पूरा स्टिकर पैक सेंड करने का फीचर भी जोड़ा है. यानी आप किसी को अपना पूरा स्टिकर पैक सेंड कर सकते हैं. 

सेंड कर सकते हैं स्टिकर पैक 

WhatsApp के इस फीचर के बारे में पहली बार पिछले साल अक्टूबर में जानकारी सामने आई थी. इस साल की शुरुआत में ये फीचर बीटा वर्जन में रोलआउट किया गया था. 

बीटा वर्जन में मिल रहा था 

लेटेस्ट अपडेट के साथ ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. इसके बाद आपको थर्ड पार्टी स्टिकर पैक की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

दोनों प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध 

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको WhatsApp पर जाना होगा. फिर किसी चैट में स्टिकर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

बहुत आसान है यूज करना 

यहां आपको एक Pencil आइकॉन दिखेगा. अब आप उन स्टिकर्स को चुन सकते हैं जिन्हें आप पैक में जोड़ना चाहते हैं.

Pencil पर क्लिक करना होगा 

आपको थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा और यहां आपको Add to Sticker Pack का विकल्प मिल जाएगा. इस तरह से आप अपना स्टिकर पैक बना सकते हैं.

बना सकेंगे स्टिकर पैक