By: Aajtak.in
वॉट्सऐप के एक फीचर का लोगों को लंबे वक्त से इंतजार है. ये फीचर है एक अकाउंट को एक से ज्यादा फोन में एक्सेस कर पाना. यानी आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को दो फोन्स में यूज कर सकते हैं.
इस फीचर को कई बार बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है. वॉट्सऐप का ये फीचर Companion Mode के नाम से आएगा, जो सभी एंड्रॉयड बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है.
वॉट्सऐप के इस फीचर की मदद से आपके प्राइमरी फोन में एक्टिव इंटरनेट ना होने पर भी, दूसरे डिवाइस में WhatsApp चलता रहेगा. कंपनी ने इस फीचर को पिछले साल नवंबर में कुछ यूजर के लिए जारी किया था.
इसकी मदद से यूजर्स अपने WhatsApp अकाउंट को टैबलेट और दूसरे फोन्स में कनेक्ट कर पा रहे थे. WABetaInfo ने इस फीचर को स्पॉट किया है.
रिपोर्ट की मानें तो नए अपडेट में सभी एंड्रॉयड बीटा यूजर्स को इसका एक्सेस दे दिया गया है. इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन्स का सपोर्ट भी जोड़ा गया है.
इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सेकेंडरी फोन में WhatsApp Beta version 2.23.8.2 डाउनलोड करना होगा. इंस्टॉल करने के बाद आपको ऐप ओपन करना होगा.
यहां आपको नंबर एंटर करने का ऑप्शन नजर आएगा. आपको टॉप कॉर्नर पर दिख रहे, तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
यूजर्स को यहां पर Link A Device का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद आपको अपने प्राइमरी डिवाइस में वॉट्सऐप ओपन करना होगा और सेटिंग पर जाना होगा.
यहां आपको Linked Devices का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके आपको दूसरे फोन में दिख रहे QR कोड को स्कैन करना होगा. इससे दोनों फोन्स पर आप एक ही वॉट्सऐप अकाउंट यूज कर पाएंगे.