20 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

स्कैम: WhatsApp पर 50 रुपये के लालच में बैंक अकाउंट हो जाएगा साफ

WhatsApp पर फिर से एक नए स्कैम की खबर आई है. इससे यूजर्स का बैंक अकाउंट मिनटों में साफ हो जाता है. 

WhatsApp पर अभी नया स्कैम 'Rs. 50 per like' चल रहा है. इसमें लोगों को जॉब का लालच दिया जाता है. 

स्कैमर्स दावा करते हैं कि यूट्यूब वीडियो को लाइक करके 5 हजार रुपये प्रति दिन कमाए जा सकते हैं. 

इसके लिए केवल वॉट्सऐप ही नहीं बल्कि LinkedIn और फेसबुक के जरिए भी स्कैमर्स लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं. 

सबसे पहले स्कैमर्स फेक जॉब के बारे में बताते हैं. वो बताते हैं लिमिटेड स्लॉट ही बचे हैं अगर वो इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो स्लॉट को रिजर्व करवा सकते हैं.

जैसे ही विक्टिम मैसेज का रिप्लाई करते हैं स्कैमर्स उन्हें कॉल करके बताते हैं कि यूट्यूब वीडियो लाइक करने पर पैसे दिए जाएंगे. 

विक्टिम को विश्वास दिलाने के लिए वो कुछ अमाउंट शुरू में दे भी देते हैं. विक्टिम का विश्वास जीतने के बाद वो कहते हैं पेमेंट ट्रांसफर में दिक्कत आ रही है.

फिर आसानी से पेमेंट ट्रांसफर के लिए एक ऐप को डाउनलोड करवा दिया जाता है. इस ऐप के जरिए साइबर क्रिमिनल्स सभी फाइनेंशियल जानकारी हासिल कर लेते हैं.

इसमें पासवर्ड्स के अलावा ओटीपी और ईमेल जैसी जानकारियां भी शामिल होती हैं. इसका इस्तेमाल कर वो यूजर के अकाउंट में सेंध लगाते हैं.