WhatsApp
5th December 2022 By:Sudhanshu Shubham
aajtak logo

ये नंबर डायल करते ही बंद हो जाएगा WhatsApp!

Urfi javed black deep neck dress

WhatsApp पर नए-नए स्कैम को अंजाम दिया जा रहा है. पॉपुलर मैसेजिंग ऐप होने की वजह स्कैमर्स की नजर इस पर रहती है. 

Urfi javed black deep neck dress

इस स्कैम से यूजर के WhatsApp अकाउंट का एक्सेस खत्म हो जाता है. इसको लेकर पहले भी अलर्ट किया जा चुका है. 

Urfi javed black deep neck dress

इस स्कैम में पहले WhatsApp यूजर को एक अनजान नंबर से कॉल आता है. कॉल करने वाला अपने आपको ब्रॉडबैंड, केबल मैकेनिक या इंजीनियर बताता है. 

स्कैमर यूजर को कनेक्शन कट हो जाने की बात करता है और इससे बचने के लिए एक नंबर पर डायल करने के लिए कहता है. 

कई बार रिक्वेस्ट फॉरवार्ड करने के लिए भी वो नंबर को डायल करने के लिए कहते हैं. यूजर को 401* और एक मोबाइल नंबर डायल करने के लिए कहा जाता है. 

ऐसा इसलिए क्योंकि 401* कोड के बाद आप जिसका भी नंबर डायल करेंगे आपकी सारी कॉल्स उस पर ट्रांसफर हो जाती है. 

यानी 401* एक कॉल डायवर्ट का कोड है. इसको स्कैमर अपने मोबाइल नंबर के साथ डायल करने के लिए कहते हैं. इसको डायल करते ही यूजर का कॉल स्कैमर के मोबाइल पर ट्रांसफर हो जाता है. 

फिर वो वॉट्सऐप से नए ओटीपी की मांग कॉल पर कर आपके वॉट्सऐप अकाउंट को अपने फोन में लॉगिन कर लेते हैं. 

स्कैमर्स अकाउंट के साथ टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी सेट कर देते हैं. इससे विक्टिम को जल्दी अकाउंट का एक्सेस नहीं मिल पाता है.