ऑनलाइन स्कैम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. हाल ही में मुंबई के एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी से लाखों रुपये की ठगी हुई है.
ठगी का शिकार हुई पीड़ित महिला को एक वॉट्सऐप लिंक भेजा गया था, जिसमें उन्होंने अपनी इंटरनेट बैंकिंग डिटेल्स भरी थी.
उन्होंने प्रोविडेंट फंड की सेविंग को फिक्स डिपॉजिट किया था. उन्हें फिक्स डिपॉजिट से संबंधित कुछ दिक्कतें हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने बैंक में ऑनलाइन शिकात करने का फैसला किया.
यूनियन बैंक की साइट पर शिकायत दर्ज करते हुए उन्हें बार-बार एरर का सामना करना पड़ रहा था.
इस प्रोसेस में पीड़िता ने अपना फोन नंबर मेंशन किया था. जिसके बाद उनके नंबर पर दो कॉल्स आईं.
ये कॉल फ्रॉडस्टर्स की ओर से थी, जिन्होंने खुद को बैंक एक्जीक्यूटिव बताया. ठगों ने उन्हें बताया की वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजा गया है.
कॉलर ने उन्हें लिंक ओपन करके ऐप डाउनलोड करने को कहा और उस पर अपने शिकायत दर्ज को बोला.
पीड़िता ने ऐप डाउनलोड करने के तरीके पर सवाल भी उठाया, लेकिन ठगों उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया और ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने बैंकिंग लॉगिन डिटेल्स की जानकारी दी.
पीड़िता की इस गलती का फायदा ठगों ने उठाया और उनके अकाउंट्स पैसे ट्रांसफर कर लिए.