WhatsApp अब Silence Unknown फीचर्स के बाद एक और धांसू फीचर लाने जा रहा है. इसकी मदद से हैकर्स की शामत आएगी और वह आसानी से भोले-भाले लोगों को शिकार नहीं बना पाएगा.
मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि ऐप में सिक्योरिटी की एक्स्ट्रा लेयर शामिल होने जा रही है.
दरअसल, लेटेस्ट फीचर Malicious वायरस से कॉल के दौरान यूजर्स की लोकेशन और IP address को प्रोटेक्ट करेगा. यह जानकारी WABetaInfo ने शेयर की है.
WhatsApp का यह फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. यह अपडेट Android और iOS बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा चुका है.
लेटेस्ट अपडेट के बाद, WhatsApp यूजर्स को एक नया अपडेट मिलेगा, जिसमें यूजर्स को Advanced सेक्शन मिलेगा. यह ऑप्शन प्राइवेसी सेटिंग्स के अंदर नजर आएगा.
इस नए ऑप्शन को एक्टिवेट करने के बाद यूजर्स को call के दौरान एक्स्ट्रा लेयर प्रोटेक्शन मिलेगी.
WhatsApp के इस लेटेस्ट फीचर्स को एक्टिवेट करने के बाद मैसेजिंग ऐप पर चलने वाली कॉल थोड़ी प्रभावित हो सकती है. कॉल क्वालिटी डाउन हो सकती है.
वॉट्सऐप ने हाल ही में Silence Unknown को पेश किया था. इस फीचर की मदद से यूजर्स को अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स से राहत मिलती है.
Silence Unknown को एक्टिवेट करने के बाद यूजर्स के पास स्कैम और स्पैम वाले नंबर को रोकने में मदद मिलेगी. इसके लिए यूजर्स को सेटिंगस के अंदर प्राइवेसी और फिर कॉल्स में जाना होगा.