27 July 2024
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. अमेरिका में ऐप के एक्टिव यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच गई है.
मैसेजिंग ऐप अमेरिका के कई शहरों में काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ है और तेज ग्रोथ देखने को मिली है. इसे न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स समेत कई शहरों में इसका इस्तेमाल बढ़ा है.
The Verge के मुताबिक, कंपनी के स्पोकपर्सन ने बताया, 'ये पहला मौका है जब मेटा ने वॉट्सऐप के अधिग्रहण के बाद डेटा रिलीज किया है.'
कंपनी ने साल 2014 में 16 अरब डॉलर में WhatsApp का अधिग्रहण किया था. उस वक्त Meta का नाम Facebook हुआ करता था.
उसके बाद से कंपनी ऐप को पॉपुलर बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रही है. वॉट्सऐप अमेरिका और दूसरे मार्केट में भी काफी पॉपुलर है.
इसके लिए कंपनी ने काफी ज्यादा ऐड्स भी किए हैं. कंपनी ने दिखाया है कि कैसे वॉट्सऐप को आप iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर यूज कर सकते हैं.
इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर आप आसानी से मैसेज कर सकते हैं. इसके लिए iPhone यूजर्स को iMessage से SMS पर स्विच नहीं करना पड़ता है.
दरअसल, अमेरिका में ग्रीन बब्ल और ब्लू बब्ल को लेकर काफी ज्यादा क्रेज है, जो Android और iPhone यूजर्स को एक दूसरे से अलग करते हैं.
दुनियाभर में WhatsApp यूजर्स की संख्या 2 अरब से ज्यादा है, लेकिन ऐप अमेरिका में बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है. इसकी वजह iMessage है.