WhatsApp ने जोड़ा मैसेज के लिए खास फीचर, ये है यूज करने का आसान तरीका

WhatsApp ने जोड़ा मैसेज के लिए खास फीचर, ये है यूज करने का आसान तरीका

By: Aajtak.in

WhatsApp ने आधिकारिक रूप से अपना लेटेस्ट फीचर रिलीज कर दिया है. नए फीचर की मदद से यूजर्स डिसअपीयरिंग मैसेज को भी बाद में पढ़ सकते हैं.

क्या है नया फीचर?

कंपनी ने साल 2020 में प्लेटफॉर्म पर डिसअपीयरिंग फीचर जोड़ा था. इसकी मदद से एक निश्चित वक्त के बाद WhatsApp Messages खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे.

क्या है फायदा?

नए फीचर का नाम Keep In Chat है और ये ठीक डिसअपीयरिंग के उलट काम करता है. यानी इसकी मदद से आप किसी मैसेज को चैट में सेव रख सकते हैं.

Keep In Chat फीचर

जैसे ही आप इस फीचर की मदद से किसी डिसअपीयरिंग मैसेज को सेव करेंगे, तो सेंडर के पास इसका नोटिफिकेशन चला जाएगा.

कैसे करेगा काम? 

सेंडर चाहें तो इसे विटो कर सकता है. यानी आपके कीप-इन-चैट का विरोध कर सकता है. जैसे ही सेंडर इससे इनकार करता है, आप उस मैसेज को सेव नहीं कर सकेंगे.

सेंडर को मिलेगी चॉइस

ऐसे में तय समय के बाद ये मैसेज ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगा. इस फीचर की मदद से आप बड़ी ही आसानी से किसी एक मैसेज को चैट में रख सकते हैं.

क्या है इसका फायदा?

सेव किए मैसेज बुकमार्क आइकन के साथ दिखेंगे. कंपनी ने इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट कर दिया है. जल्द ही आप तक WhatsApp का ये फीचर पहुंच जाएगा.

रोलआउट हो गया है

वॉट्सऐप ने हाल में ही एक और फीचर प्लेटफॉर्म पर जोड़ा है. हम बात कर रहे हैं Facebook Share बटन की.

दूसरे फीचर भी जुड़े हैं

इसकी मदद से यूजर्स WhatsApp Status को फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं. इसके लिए WhatsApp Status के बगल में ही Facebook का आइकन दिखेगा.

कैसे करेगा काम?