क्या आपने किए इस्तेमाल
WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. साल 2023 में अब तक 7 नए फीचर्स को शामिल किया है. इनमें से कुछ लॉन्च हो चुके हैं और कुछ बीटा वर्जन में आ चुके हैं.
साल 2023 में वॉट्सऐप के अब तक कुल 7 नए फीचर्स लॉन्च हो चुके हैं. इसमें मल्टी डिवाइस लॉगइन, चैट लॉक जैसे फीचर्स शामिल हैं.
वॉट्सऐप में मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट को जारी किया है. अब वॉट्सऐप अकाउंट से दो अन्य मोबाइल में भी लॉगइन किया जा सकता है. साथ ही एक वेब पर भी लॉगइन किया जा सकता है. इसके लिए लिंक डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा.
अन्य मोबाइल में सेम वॉट्सऐप अकाउंट चलाने के लिए यूजर्स को दूसरे फोन में वॉट्सऐप को इंस्टॉल करना होगा. जहां मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन आएगा, उसके ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करके लिंक डिवाइस ऑप्शन से दूसरे डिवाइस में फोन को लॉगइन कर पाएंगे.
वॉट्सऐप में चैट लॉक फीचर दस्तक दे चुका है. इसका इस्तेमाल करके किसी एक पर्टिकुलर चैट को लॉक किया जा सकता है. इसके लिए एक चैट ओपेन करें और उसके नाम पर क्लिक करें. इसके बाद नीचे की तरफ चैट लॉक ऑप्शन मिल जाएगा.
वॉट्सऐप पर टेलिग्राम की तरह अब मैसेज सेंड करने के बाद भी एडिट कर पाएंगे. मैसेज सेंड होने के 15 मिनट के अंदर यूजर्स को उस मैसेज पर टैप करना होगा. इसके बाद टॉप राइट पर तीन डॉट पर क्लिक करके एडिट का ऑप्शन मिलेगा.
वॉट्सऐप एक और नया फीचर है, जिसके बाद यूजर्स HD Photos को आसानी से सेंड कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स ऐप की सेटिंग्स के अंदर Storage and Data पर क्लिक करें. इसके बाद Media Upload Quality में बेस्ट क्वालिटी को चुनें.
वॉट्सऐप यूजर्स को अलग से वीडियो रिकॉर्डिंग का बटन दिया है. पहले कैमरा के शटर पर लगातार टैप करने से वीडियो रिकॉर्ड होता था.
वॉट्सऐप में वॉयस स्टेटस का अपडेट आ चुका है. इसके लिए यूजर्स को स्टेटस ऑप्शन में पेंसिल आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नेक्स्ट स्क्रीन पर माइक्रोफोन का आइकन मिलेगा और स्टार्ट करके रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. 30 सेकेंड का ऑडियो लगा सकते हैं.
वॉट्सऐप यूजर्स जब स्टेटस में किसी लिंक को पोस्ट करेंगे तो थंबनेल के साथ उसका प्रिव्यू नजर आएगा. उस पर क्लिक करके यूजर्स उस वीडियो को देख सकेंगे.