12 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

WhatsApp का जबरदस्त फीचर, आवाज सुन वॉयस नोट को टेक्स्ट में बदल देगा

WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है. 

अब कंपनी काफी शानदार फीचर पर काम कर रही है. इसकी डिमांड काफी समय से की जा रही थी. 

WhatsApp के इस फीचर्स से लंबे वॉयस नोट्स को सुनने की जरूरत नहीं होगी. 

कंपनी इसके लिए जल्द ऑडियो मैसेज ट्रांसक्राइब फीचर जारी कर सकती है. 

पहले इस फीचर को आईफोन और उसके बाद एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. 

इसको लेकर WaBetaInfo ने रिपोर्ट किया है. इस फीचर से यूजर्स वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब कर सकते हैं. 

कंपनी का ये फीचर ऑडियो को सुनकर उसको टेक्स्ट में बदल देगा. शुरुआत में लिमिटेड भाषा को ही ये सपोर्ट करेगा. 

आप ऐप की भाषा के अनुसार, वॉयस नोट को ट्रांसक्राइबर कर सकते हैं. 

इस फीचर का फायदा लेने के लिए आपको कुछ परमिशन ऐप को देनी होगी.