WhatsApp ला रहा नया फीचर, आपकी पसंद का होगा चैट बबल का रंग 

19 May 2024

WhatsApp ने हाल में ही अपने UI में बदलाव किया है. इसके बाद यूजर्स को iOS और Android दोनों पर एक जैसा एक्सपीरियंस मिल रहा है. 

UI में किया है बदलाव 

इसके अलावा कंपनी ने नया डार्क मोड और कई दूसरे फीचर्स जोड़े हैं. अब WhatsApp एक बड़ा बदलाव चैट बबल के कलर में करने वाला है. 

जल्द आएगा नया फीचर 

रिपोर्ट्स की मानें तो Meta का इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नए थीम फीचर पर काम कर रहा है. इसकी मदद से यूजर्स चैट बबल के कलर को चेंज कर सकते हैं.

चेंग कर सकेंगे कलर

WABetaInfo के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही चैट बबल कलर कस्टमाइज करने का फीचर जोड़ सकता है. यूजर्स को पांच कलर्स में से चुनने का विकल्प मिलेगा. 

5 कलर का ऑप्शन मिलेगा 

रिपोर्ट की मानें तो इस फीचर के बाद यूजर्स को ज्यादा पर्सनलाइज एक्सपीरियंस मिलेगा. वे चैट्स के लिए विजुअल आस्पेक्ट को कस्टमाइज कर सकते हैं.

पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा

इसके अलावा ऐप कई दूसरे फीचर्स पर भी काम कर रहा है. जल्द ही WhatsApp यूजर्स को दूसरे यूजर्स के प्रोफाइल फीचर का स्क्रीनशॉट लेने से रोक देगा. 

नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट 

इस फीचर पर ऐप लंबे समय से काम कर रहा है. यूजर्स की प्राइवेसी को देखते हुए ऐप प्रोफाइल पिक्चर के स्क्रीनशॉट पर रोक लगा सकता है. 

बीटा वर्जन में हुआ है स्पॉट 

WhatsApp Beta वर्जन पर इस फीचर को स्पॉट किया गया है. हालांकि, ये फीचर स्टेबल वर्जन पर कब तक आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.

कब तक आएंगे नए फीचर्स? 

वॉट्सऐप ने बीते दिनों अपने ऐप में Meta AI का फीचर भी जोड़ा है. हालांकि, वॉट्सऐप पर ये फीचर भारत में सभी यूजर्स के लिए नहीं है.

Meta AI का फीचर जोड़ा है