23 July 2024
वॉट्सऐप यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. कंपनी जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ सकती है.
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जल्द ही फाइल शेयरिंग से जुड़ा फीचर आ सकता है. इस फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है.
वॉट्सऐप ऑफलाइन फाइल शेयरिंग के फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर को इस्तेमाल करके यूजर्स बिना इंटरनेट के भी वॉट्सऐप यूज कर सकेंगे.
इसकी मदद से यूजर्स डॉक्यूमेंट्स, फोटोज, वीडियो और दूसरी फाइल को बिना इंटरनेट शेयर कर पाएंगे. ये सभी शेयरिंग Nearby डिवाइसेस पर हो सकेंगी.
यानी आप अपने नजदीकी डिवाइस पर बिना इंटरनेट के भी इन फाइल्स को शेयर कर पाएंगे. ये फीचर पहले एंड्रॉयड और फिर iOS पर आएगा.
ये फीचर फिलहाल बीटा वर्जन पर है और इसके रोलआउट होने की जानकारी नहीं है. रिपोर्ट की मानें, तो ये फीचर Nearby Share के नाम से आएगा.
WhatsApp का ये फीचर यूज करने के लिए आपको QR Code का इस्तेमाल करना होगा. इसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट के भी फाइल शेयर कर पाएंगे.
ये फीचर लंबी फाइल्स को शेयर करने के लिए अच्छा ऑप्शन होगा. क्योंकि यूजर्स को इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी.
हालांकि, इसका इस्तेमाल आप सिर्फ अपने आसपास मौजूद लोगों के लिए ही कर सकते हैं. ये फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आएगा.